हिंदी पखवाडा

राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 14 सितम्बर से 28 सितम्बर 2018 तक भा. कृ. अनु. प. - केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर में हिंदी पखवाडा का आयोजन किया गया है | हिंदी दिवस की सुभारम्भ 14 सितम्बर 2018 को संस्थान के अध्यक्ष महोदय के द्वारा किया गया था | हिंदी पखवाडा के दौरान हिंदी में निबंध लिखन प्रतियोगिता, कंप्यूटर पर यूनिकोड में टंकण प्रतियोगिता, स्वरचित कविता पाठ एवं हस्तलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था| संस्थान के सभी अधिकारी/ कर्मचारी/ पोजेक्ट स्टाफ हिंदी प्रतियोगिताओं में भारी मात्रा में बढचढ कर भाग लिए |

 

दिनांक 25 सितम्बर 2018 को “कार्यालयी वित्तिय नियमों की नवीनतम व्याख्या” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था | वक्ता के रूप में श्री जी.सी.प्रसाद, वित्त नियंत्रक, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना योगदान किये थे | 

 

संस्थान के अध्यक्ष महोदय के उपस्थिति में दिनांक 28 सितम्बर 2018 को हिंदी पखवाडा समापन दिवस का आयोजन किया गया था।