ICAR-CIWA में दिनांक 14 सितम्बर से 13 अक्तूबर 2020 हिन्दी मास 2020 कार्यक्रम का आयोजन हुआ |

डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (कार्यकारी) महोदय की अध्यक्षता में कृषि महिला संस्थान में हिन्दी चेतना मास कार्यक्रम का सुभारंभ समारोह दिनांक 14 सितम्बर, 2020 को (ऑनलाइन द्वारा) आयोजित किया गया | इस चेतना मास में सुभारंभ के दिन एक कार्यशाला की आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में निर्देशक महोदय ने सभी कर्मोचरियों को हिन्दी कार्य करने हेतु संबोधित करते हुए सभी का हौसला बढ़ाया | अपने वक्तव्य में सभी को हिन्दी को स्वइच्छा से अपनाकर छोटे छोटे लेख तथा कविता लिखने के लिए आग्रह किए | हिन्दी में किस तरह कार्य करेगे तथा अपने कार्य में कैसे अधिक से अधिक हिन्दी को प्रोयग कर सकते है , इस वारे में अवगत कराए |
इसके पश्यात अथिति वक्ता (इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइन्स) जीब बिज्ञान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंशुमान दीक्षित “ दैनिकी शासकीय काम मे हिन्दी भाषा की उपयोगिता तथा प्रोयोग ” डॉ अंशुमान दीक्षित्र ने बहुत ही सहजता –से- सरकारी भाषा नीति ; कार्यन्नवयन अनुपालन की जिम्मेदारी , हिन्दी संबधित महत्वपूर्ण प्रावधान, को बहुत ही सरलता से व्याख्याण किए | उसके बाद संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ सबीता मिश्रा, डॉ अरुण कुमार पांडा, डॉ ज्योति नायक, डॉ चार्ल्स जीवा तथा बरिष्ट वैज्ञानिक डॉ अनंत सरकार ने अपने अपने कार्य में हिन्दी का प्रोयग कैसे शुरू किये तथा कैसे और किस किस प्रतियोगिता उन्हे पुरस्कार मिला उसे सरलता से ब्यखाण किए |
1 ओक्टोबर को सभि कर्मचारी को माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमार जी के संदेश एवं सचिव (डेयर ) एवं महानिदेशक (आई. सी. ए. आर.) माननीय त्रिलोचन महापात्र जी के संदेश सलग्न किया गया ताकि सभी कर्मचारी संदेश को पढे तथा हिन्दी की उपोयोगिता को जाने | 6 अक्टोबर 2020 को हिन्दी हिन्दी चेतना मास के उपलख्य मे एक कार्यशाला आयोजित किया गया वीषय “राजभाषा हिन्दी मे सरकारी पत्राचार एबं सरकारी कामकाज मे हिन्दी का प्रयोग, मौसौदा टीप्प्ण्णीया का व्यवहार” वक्ता श्री रबीन्द्र नाथ चाँद, हिन्दी अधिकारी, AG,Office, भुवनेश्वर।
13 ओक्टोबर राजभाषा कार्यन्नवयन समिति के अध्यक्ष, ICAR-CIWA के निदेशक के उपस्थित में समापन समारोह का आयोजन किया गया | जिस में संस्थान के वैज्ञानिक तथा कर्मचारियो ने कविता पाठ और चुटकुले बोले सभी कर्मचारियो ने हर्षोलास के साथ समापन समारोह में भाग लिए | माननीय निदेशक महोदय ने सभी से हिन्दी में कार्यकरने की आग्रह किए तथा सभी को हिन्दी में लेख लिखने पर वल दिए |
अंत में श्रीमति गीता साहा , प्रभारी हिन्दी अधिकारी ने समस्त वैज्ञानिक और कर्मचारि को हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार मे सभी कर्मचारी को आगे आने केलिए आग्रह किए एवं हिन्दी भाषा मे कार्य करने केई लिए अनुरोध किए तथा सभी कर्मचारी को धन्यवाद देते हुए समारोह समापन किए |