ICAR-CIWA में दिनांक 9 जुलाई 2021 को एक दिवसीय हिन्दी तिमाही कार्यशाला आयोजित किया गया

कृषि महिला संस्थान में एक दिवसीय हिन्दी तिमाही कार्यशाला दिनांक 9 जुलाई 2021 को (ऑनलाइन द्वारा) आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ अनिल कुमार, निदेशक (कार्यकारी) ने किया | इस कार्यशाला में निर्देशक महोदय ने सभी कर्मोचरियों को हिन्दी कार्य करने हेतु संबोधित करते हुए सभी का हौसला बढ़ाया | उन्होने अपने वक्तव्य में सभी को हिन्दी में स्वइच्छा से कार्य करने के लिए आग्रह किया | हिन्दी में किस तरह कार्य करेगे तथा अपने कार्य में कैसे अधिक से अधिक हिन्दी को प्रोयग कर सकते है , इस वारे में अवगत कराया |
 
इसके पश्यात अथिति वक्ता श्री रबीन्द्र नाथ चाँद (सेवानिवृत हिन्दी अधिकारी), प्रधान महालेखाकार कार्यालय, भुवनेश्वर ने “सरल हिन्दी में पत्र लेखन कला” संबधित महत्वपूर्ण प्रावधान, को बहुत ही सरलता से व्याख्याण किया | उसके बाद राजभाषा हिन्दी में सरकारी पत्राचार एबं सरकारी कामकाज मे हिन्दी का प्रयोग, मौसौदा टीप्प्ण्णीया का व्यवहार सहजता से समझाया | इस कार्यक्रमा में संस्थान के सभी वैज्ञानिक, तकनीकी और प्रशासनिक कर्मचारियों ने खुशीके साथ कार्यशाला में भाग लिया |
 
अंत में श्रीमति गीता साहा , प्रभारी हिन्दी अधिकारी ने समस्त वैज्ञानिक और कर्मचारि को हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार मे सभी कर्मचारी को आगे आने केलिए आग्रह किया एवं हिन्दी भाषा मे कार्य करने केई लिए अनुरोध किए तथा सभी कर्मचारी को कार्यशाला में भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हुए समारोह समापन किए |