ICAR-CIWA में दिनांक 26 मार्च 2022 को हिन्दी तिमाही कार्यशाला का आयोजन

कृषि महिला संस्थान में हिन्दी तिमाही कार्यशाला “कार्यालीन कार्य मे तथा बोलचाल के भाषा में हिन्दी व्याकरण का प्रोयोग” दिनांक 26 मार्च 2022 को (ऑनलाइन द्वारा) आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ अनिल कुमार, निदेशक ने किया | इस कार्यशाला में निर्देशक महोदय ने सभी कर्मोचरियों को हिन्दी में रुचि लेते हुए अपने कार्य में हिन्दी का प्रयोग करने के लिए सभी को आग्रह किया | साथ ही हिन्दी में किस तरह कार्य करके अपने कार्य में कैसे अधिक से अधिक हिन्दी का प्रोयग करेंगे, इस वारे में अवगत कराये |
 
इसके पश्चात अथिति वक्ता डॉ अंशुमन दीक्षित, वैज्ञानिक, जीवन विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर ने “कार्यालीन कार्य मे तथा बोलचाल के भाषा में हिन्दी व्याकरण का प्रोयोग” संबधित महत्वपूर्ण प्रावधान, को बहुत ही सरलता से व्याख्याण किया | उसके बाद राजभाषा हिन्दी में सरकारी पत्राचार एबं सरकारी कामकाज मे हिन्दी का प्रयोग, व्याकरण में लिंग, वचन, संज्ञा, समास, मुहावरे का व्याख्यान किए साथ ही व्याकरण का व्यवहार से वाक्य को कैसे सुंदर लिखे तथा बोले सरलता से समझाया | इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी वैज्ञानिक, तकनीकी और प्रशासनिक कर्मचारियों ने कार्यशाला में भाग लिए |
अंत में श्रीमति गीता साहा , प्रभारी हिन्दी अधिकारी ने समस्त वैज्ञानिक और कर्मचारि को हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार में व्याकरण का प्रोयाग से व्याक्य को कैसे मधुर बोलेंगे तथा लिखंगे हिन्दी कार्यशाला का भरपूर लाभ उठायंगे इसलिए सभी कर्मचारी को आगे आने के लिए आग्रह किया एवं हिन्दी भाषा मे कार्य करने के लिए अनुरोध किया तथा सभी कर्मचारी को कार्यशाला में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिए |