भा. कृ. अनु. प. – केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर में 14 – 29 सितमबर 2022 तक हिन्दी चेतना पखवाड़ा का आयोजन

केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान में हिन्दी चेतना पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह डा. अनिल कुमार, निदेशक महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 14 सितमबर 2022 को आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम को आरंभ करते हुए श्रीमती परिसीमासेन, निजी सचिव, ने मुख्य अतिथि निदेशक महोदय समेत संस्थान के सभी कर्मचारियों का स्वागत किया । अपने संदेश में निदेशक महोदय ने हिन्दी की सराहना की और कैसे हिन्दी दुनिया में सब से अधिक बोले जाने वाली भाषाओं में से एक है बताया और बताया की कैसे हिन्दी एक सूत्र से हमारे देश को बांधे रखने में अहम भूमिका निभाती है । हिन्दी एक जोड़ने वाली भाषा के रूप में अपना एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही है । हिन्दी चेतना पखवाड़े के दौरान ज्यादा से ज्यादा दैनिक कार्य हिन्दी में करने के लिए सभी कर्मचारियों से अनुरोध किए । निदेशक महोदय के वक्तव्य के बाद उपस्थित कर्मचारियों में भी भिन्न भिन्न माध्यम से हिन्दी के प्रति अपनी लगाव को व्यक्त किया । अंत में श्री. अतुल चेतन हेमरोम ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का अंत किया ।
हिन्दी चेतना पखवाड़ा के दौरान अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, प्रतियोगिताओं में सब से पहले हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा जो दिनांक 17.09.2022 को किया गया जिसका विषय “कृषि में ग्रामीण महिलाओं की भूमिका” । इस प्रतियोगिता में संस्थान के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इसी क्रम में 19.09.2022 को वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वाद – विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक “ग्लोबालवार्मिंग के लिए औद्योगीकरण जिम्मेदार है” रखा गया था और प्रतिभागियों में उत्साह और उनके शीर्षक के प्रति ज्ञान कौशल देखने को मिल पाया । पखवाड़े के अगले क्रम में संस्थान के सभी कर्मचारियों के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया । अतिथि वक्ता डा. नीतीश कुमार ने “कार्यालयी हिन्दी की भूमिका एवं लोकप्रियता” के ऊपर विस्तार से चर्चा किए और कार्यशाला को मनोरंजक भी बनाए रखा । “कृषि” पर 23.09.2022 को अगला प्रतियोगिता जो स्वरचित कविता लेखन था उस पर भी प्रतिभागियों में बड़े हर्ष उल्लास से भाग लिया और अपने अंदर छुपे रचनात्मक कवि को बाहर निकाल अपनी अपनी प्रतिभा को जाहिर किया । कर्मचारियों ने फिर 24.09.2022 को कंप्यूटर पर अपना जौहर दिखाते हुए हिन्दी में युनिकोडटाएइपिंग की प्रतियोगिता में भाग ले कर इसको भी सफल बनाया । आखिर में सबसे मजेदार प्रतियोगिता “बूझो तो जाने” हिन्दी पहेली प्रतियोगिता जो 26.09.2022 को आयोजित किया गया, सर्वाधिक प्रतिभागियों ने भाग ले कर हिन्दी में अपनी कुशलता को दिखलाया ।
सभी प्रतियोगिताओं के संयोजन पश्चात हिन्दी चेतना पखवाड़ा अपने आखिरी पड़ाओ पर आ पहुंचा, हिन्दी चेतना पखवाड़ा का समापन समारोह जो 29.09.2022 को आयोजित किया गया । इस समारोह में संस्थान के हिन्दी प्रभारी श्रीमती गीता साहा, तकनीकी अधिकारी ने सब का स्वागत किया और मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का भी अभिनंदन किया । निदेशक, डा. अनिल कुमार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, और उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में डा. धीरेन्द्र कुमार, भा.कृ.अनु.प.- डी. पी. आर. क्षेत्रीय केंद्र,भुवनेश्वर को भी आमंत्रित किया गया था । इस कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि ने हिन्दी में कार्य करने के अपने अनुभव को समक्ष कर्मचारियों के साथ साझा किया, और हमेशा हिन्दी के कार्य वहन करते रहने का प्रयास करने के लिए प्रेरित भी किया । निदेशक महोदय ने अपने वक्तव्य में जोर दे कर सभी कर्मचारियों को हर काम में हिन्दी को शामिल करने को बढ़ावा देते हुए हिन्दी चेतना पखवाड़ा का सफल आयोजन करने के लिए और सभी को भागीदार होने के लिए बधाई दी । समापन समारोह के अंत से पहले सभी प्रतियोगिताओं में भाग ले कर विजयी हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ ही चार प्रोत्साहन पुरस्कार भी वितरित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया । कार्यक्रम के अंत में श्रीमती परिसीमासेन, निजी सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।