"साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह एवं झंडा दिवस" का सफल आयोजन

केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर मे साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह एवं झंडा दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन 19 से 25 नवम्बर तक किया गया। इस पूरे सप्ताह संस्थान के सभी वैज्ञानिक, तकनीकी एवं प्रशासनिक कर्मचारियों ने कौमी एकता और सद्भाव का संदेश देने के लिए "साम्प्रदायिक सद्भाव" लिखित फ्लैग स्टिकर लगाकर अपने कार्यो का निष्पादन किया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ मृदुला देवी समेत समस्त वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने मानव शृंखला का निर्माण कर जनमानस मे एकता और अखंडता का संदेश दिया। अपने सम्बोधन मे संस्थान की निदेशक डॉ मृदुला देवी ने सभी से एकता, समरसता एवं भाईचारे की अपील की। उन्होने बताया की सांप्रदायिक सद्भाव से ही देश की आर्थिक-सामाजिक उन्नति में गुणोत्तर वृद्धि हो सकती है। अपने सम्बोधन में उन्होने ये भी कहा की सत्य और अहिंसा समाज की एकता के लिए बहुत जरूरी है। उन्होने "राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान" के उल्लेखनीये कार्यों का जिक्र करते हुआ कहा की ये प्रतिष्ठान निराश्रित बच्चों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक उत्थान के लिए काम करता है। उन बच्चों की मदद के लिए निदेशक महोदया द्वारा दान पेटी का स्थापन संस्थान के मुख्य प्रवेश द्वार के पास किया गया। यह दान पेटी प्रतिष्ठान के पोस्टर एवं यूपीआई स्कैनर से सुसज्जित थी जिसमे संस्थान के सभी कर्मचारियों ने खुले दिल से ऑनलाइन (यूपीआई स्कैन द्वारा) एवं नकदी दान किया। इस अभियान के तहत संस्थान के प्रमुख जगहों पर राष्ट्रीय एकता संबंधी पोस्टर्स चिपकाए गए। इस अभियान के आखिरी दिन को झण्डा दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे सामूहिक रूप से झण्डा गीत का गायन कर राष्ट्रध्वज़ को सम्मान दिया गया। इस अभियान सप्ताह के नोडल अधिकारी डॉ॰ नीतीश कुमार और को-नोडल अधिकारी ई॰ सुब्रत कुमार दास थे जिन्होंने सुचारु रूप से इसे क्रियान्वित किया।