हिन्दी तिमाही कार्यशाला

भा. कृ. अनु. प. – केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर में 8.12.2022 को हिन्दी तिमाही कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय – “सरकारी कामकाज में मसौदा तैयार करना तथा हिन्दी में टिप्पणियाँ लिखना” था । कार्यक्रम की संचालक श्रीमती गीता साहा, हिन्दी अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के सभी कर्मचारियों का कार्यक्रम में स्वागत किया, अपने वक्तव्य में उन्होंने इस कार्यक्रम के अहमियत को संज्ञान में लेते हुए बताया के किस प्रकार से दैनिक सरकारी कार्यों में हिन्दी का प्रयोग जरूरी है और किस प्रकार इस को थोड़ी सी मेहनत से किया जा सकता है । इस कार्यक्रम का सुभारंभ प्रभारी निदेशक डा. अनिल कुमार जी के उपस्थिति में किया गया । उन्होंने अपने भाषण में संस्थान के सभी कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रेरित किया और किस तरह से हिन्दी का उपयोग को दैनिक कार्यों में बढ़ावा दे सके उस पर भी चर्चा की । इस आयोजन में विशेष अतिथि वक्ता के रूप में श्री भी. गणेश कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, (ICAR – NRRI, Cuttack) आमंत्रित किए गये थे । अपने वक्तव्य के शुरुआत में उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में सरलता से फाइल में कैसे हिन्दी का प्रयोग किया जा सकता है उसका उल्लेख किया । हिन्दी में कार्य करने में प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य की जिम्मेदारी को अहम बताया क्योंकि गिनती में ज्यादा कार्य प्रशासनिक ही होता है । आगे उन्होंने e-office में भी हिन्दी के प्रयोग के बारे से समस्त कर्मचारियों का ज्ञान वर्धन किया और प्रेज़न्टैशन के माध्यम से दिखाया के हिन्दी का कैसे प्रयोग किया जा सकता है । अतः पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कर्मचारियों ने भी अलग अलग सुझाओ और सवालों के द्वारा अपना योगदान दिया । कार्यक्रम का अंत धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से हिन्दी अधिकारी श्रीमती गीता साहा के द्वारा हुआ ।