भा. कृ. अनु. प. – केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर में हिन्दी दिवस समारोह एवं हिन्दी चेतना पखवाड़ा का आयोजन ।

दिनांक 14 सितंबर 2023 को भा. कृ. अनु. प. – केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर में हिन्दी दिवस के शुभारंभ समारोह के साथ ही हिन्दी पखवाड़ा 14-29 सितंबर 2023 तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक महोदया श्रीमती डॅा. मृदुला देवी, डॅा लिपि दास एवं अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम डॅा. लिपि दास, अध्यक्ष हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर सभी का अभिनंदन किया और अपने छोटे वक्तव्य में हिन्दी को राजभाषा का दर्जा मिलने के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया की आजादी के दो साल बाद 14 सितंबर 1949 के दिन हिन्दी को राज भाषा घोषित किया गया था। उन्होंने सारे कर्मचारियों को हिन्दी पखवाड़े के दौरान सारे आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने की सलाह दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि निदेशक महोदया द्वारा अपने संवाद में हिन्दी की महत्वपूर्णता, क्षमता एवं एक राजभाषा हो कर इसके उद्देश्य को प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुत कर बताया के किस प्रकार से विविधताओं से बटें हुए अपने देश को हिन्दी कैसे एक जुट रखे हुए है। उन्होने कार्यालय में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग की अपील की।
हिंदी पखवाड़ा के दौरान कुल 8 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमे कम्प्युटर पर यूनिकोड में हिंदी टंकण, निबंध लेखन, बच्चों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद, स्वरचित कविता लेखन, हिंदी पहेली, शोध आधारित पोस्टर एवं शोध पत्र प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता शामिल हैं। पूरे पखवाड़े के दौरान सभी प्रतियोगिताओं में संस्थान के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन 29 सितम्बर को किया गया जिसमे सभी प्रतियोगिताओं में उत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में डॅा. तनिया सेठ द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। हिंदी पखवाड़े का सफल संचालन डॉ. लिपि दास की अध्यक्षता में की गयी जिसमे डॉ. नीतीश कुमार, डॉ. तानिया सेठ एवं अतुल चेतन हेमरम जैसे सदस्यों का समन्वय शामिल था।